जमुई: भाकपा माओवादी का एरिया कमिटी का कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ मुक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोतीलाल के खिलाफ कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को मोतीलाल की काफी दिनों से तलाश थी.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान
इस बारे में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के निर्देशन में नक्सल प्रभावित इलाकों में उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर मोतीलाल सोरेन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
मोतीलाल पर दर्जनों मामले हैं दर्ज
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि मोतीलाल की गिरफ्तारी बहुत बड़ी सफलता है. लॉकडाउन के दौरान भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है. गिरफ्तार नक्सली पर जमुई, लखीसराय और मुंगेर जिला में दर्जनों केस दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
पुलिस का सर्च अभियान जारी
बता दें कि जंगली और पहाड़ी इलाकों में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इसी दौरान सूचना मिलने पर कमांडर मोतीलाल की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशू कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, चकाई सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा, एसएसबी 16 जमुई, नक्सल सेल सहित जिला बल के जवान शामिल थे.