जमुई:मंगलवार को सदन में विपक्षी विधायकों ने इतना हंगामा किया कि पुलिस को बुलानी पड़ी. इतिहास में पहली बार बिहार पुलिस विधानसभा में घुसी और विधायकों को घसीटकर निकाला. इस घटना के बाद भाकपा माले ने कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर के धिक्कार दिवस मनाया.
प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि कल जो कुछ विधानसभा के अंदर और बाहर हुआ, वह लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू लोकतंत्र की हत्या करके बिहार को फासीवादी शासन की ओर धकेलना चाहती है. इसके खिलाफ भाकपा-माले राज्य में धिक्कार दिवस मना रही है.