जमुई (झाझा): लाॅकडाउन मे योद्वाओं की तरह अपने कार्य में जुटे पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर रेफरल अस्पताल में शिविर लगाकर कोविड-19 का टीका दिया गया. जिसमें थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मी ने टीका लगवाया.
ये भी पढ़ें:-सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे, पटना के डीएम एसपी ने जिले के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
टीका लेने के बाद अस्पताल में बनाये गये विश्राम कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आधे घंटे तक विश्राम के लिए रखा गया. ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर उनका ईलाज हो सके. वहीं पुलिस कर्मियों का आधा घंटा अवलोकन के बाद उन्हें अस्पताल से थाने भेजा गया. वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में पूरे देशवासियों का भरपूर सहयोग मिला. वहीं अब देश में वैक्सीन के आ जाने से हमलोगों को इस बीमारी पर पूरी तरह से जीत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:-महज 3000 हजार पशु चिकित्सकों के भरोसे बिहार, ऐसे में कैसे होगी 'पशु क्रांति' ?
लोगों से बिना किसी भय के कोरोना का टीका लगाने की अपील
वहीं अस्पताल चिकित्सा प्रभारी बीके राय ने बताया कि पुलिसकर्मी ने भी कोरोना काल के दौरान देश में बिगड़े हालात के समय देशहित में अपना भरपूर योगदान दिया. उन्होने कहा कि लोग जहां घरों में रह रहे थे, वहीं पुलिस सड़कों पर अपनी डयूटी में तैनात रहती थी. चिकित्सा प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना पर जीत दर्ज करने के लिए सभी बिना किसी भय के कोविड 19 का टीका अवश्य लगाएं. मौके पर अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सूरज कुमार सहित अन्य लोग टीकाकरण अभियान में जुटे रहे.