जमुईःबिहार के जमुई जिले से प्रेम प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक 40 साल की औरत और 21 साल के युवक के बीच प्रेम प्रसंग (Two children mother Married With 21 year Youth in Jamui) चल रहा था. दोनों के बीच मिलना-जुलना भी होता था. बीती रात को भी महिला ने युवक को घर पर बुलाया था, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी (40 Year old woman Married To 21 year Youth) करा दी.
इसे भी पढ़ें-दलित लड़की को सवर्ण युवक से लव मैरिज करना पड़ा भारी! दबंगों ने बंद किया पानी
बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव की एक 40 साल की महिला के पति दूसरे प्रदेश में जूट की फैक्ट्री में काम करते हैं. महिला घर पर अकेली रहती है. उसे गांव के ही 21 साल के एक युवक से प्रेम हो गया. दोनों काफी दिनों से मिल जुल रहे थे. बात काफी आगे बढ़ चुकी थी.
यहां तक कि युवक का महिला के घर पर भी आना जाना होता था. दोनों के बीच प्रेम काफी गहरा हो गया था. इसी कड़ी में महिला ने बीती रात युवक को घर पर बुलाया था, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद सुबह में ग्रामीणों ने महिला के घर को घेर लिया और दोनों को शादी करने पर मजबूर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक वे दोनों भी साथ रहना ही चाहते थे.