जमुई:जमुई में महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है, लेकिन इन बच्चियों को जन्म देने के बाद परिवार में खुशी नहीं बल्कि मायूसी है. दरअसल यह मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर गांव का है, जहां 27 वर्षीय महादलित महिला बिंदू देवी ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. बता दें कि महिला की पहले से दो बेटियां हैं, एक की उम्र दो साल तो दूसरे की उम्र महज एक साल.
जमुई में महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म: बता दें कि यह परिवार बेहद ही गरीब है. मिली जानकारी के अनुसार खेती-बाड़ी भी नहीं है, ये लोग झोपड़ी में रहकर इधर-उधर मजदूरी कर अपने परिवार और बच्चों का पेट पालते हैं. इन्हें पहले से दो बेटियां होने के बावजूद पूरा परिवार बेटे की चाहत में है. बेटे की चाह को लेकर ही एक बार फिर से महिला ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है.
सरकारी योजना का नहीं मिल रहा लाभ: इस पूरे मामले को लेकर जब प्रसूता महिला से बात की गई, कि इन बच्चियों का भरण-पोषण कैसे करेंगी. तो महिला ने सकुचाते हुए बताया कि ''हम लोगों तक सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाई है. सरकार की तरफ से न राशन मिलता है और न ही और कोई अन्य सुविधा.''