जमुई : बिहार के जमुई में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Jamui) के बाद मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. इसको लेकर केकेएम कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां सोमवार को चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत सिकंदरा व जमुई नगर परिषद की मतगणना की जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना को लेकर तीन कक्षों में 14-14 टेबल बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःरोहतास के नक्सल प्रभावित इलाके में 48 फीसदी मतदान, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें
इलेक्ट्रिक उपकरण पर प्रतिबंध:एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि हर टेबल पर एक प्रभारी के साथ मतगणना सहयोगी उपस्थित रहेंगे. जबकि हर टेबल पर प्रत्याशी अपना एक गणना कर्मी रख सकेंगे. इसको लेकर उन्हें पास निर्गत किया गया है. मतगणना केंद्र में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण पर प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
पहले राउंड में सिकंदरा की गिनतीः एसडीओ ने बताया कि पहले नगर पंचायत सिकंदरा व 9:30 बजे से जमुई नगर परिषद की मतगणना होगी. इस दौरान मतगणना कार्य क्षेत्र के सौ मीटर तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. जिसकी जिम्मेदारी डीडीसी शशि शेखर चौधरी को सौंपी गई है. एसडीओ अभय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केंद्र के 100 गज की दूरी पर धारा 144 लाया गया है. साथ ही मतगणना केन्द्र के आस-पास आर्म्स, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाया गया है.
"केकेएम कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. इस दौरान मतगणना कार्य क्षेत्र के सौ मीटर तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. पहले राउंड में सिकंदरा की गिनती होगी. इसके बाद जमुई नगर परिषद की मतगणना होगी."-अभय तिवारी, एसडीओ, जमुई