बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: समाजसेवियों ने कोरोना योद्धाओं का किया अभिनंदन, नाश्ते का पैकेट और पानी के बोतल भी बांटे - Corona virus in Jamui

बिहार के जमुई में समाजसेवी राहुल कुमार सिंह 'कोविड-19' के इस संकट में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं. साथ गरीब और असहाय लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

Jamui
Jamui

By

Published : Apr 28, 2020, 10:57 AM IST

जमुई: कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए जहां आम लोग सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने-अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. तो वहीं, चिकित्सा कार्य से जुड़े कोरोना योद्धा अपने घर परिवार से दूर जान को जोखिम में डालकर लगातार समाज की सेवा में लगे हैं. मंगलवार को सोनो के युवा समाजसेवी राहुल कुमार सिंह ने अपने आवास पर इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

कोरोना योद्धाओं का स्वागत करते लोग

कोरोना योद्धा पर की पुष्प वर्षा
राहुल ने चौबीस घंटे ड्यूटी में लगे डॉक्टर और एएनएम पर पुष्प वर्षा की. फिर उन्हें नाश्ते के पैकेट और पानी का बोतल दिया. मास्क और सेनिटाइजर देकर उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना भी की. मौके पर राहुल ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान लोग जहां घरों में रहकर वैश्विक महामारी को मात देने के लिए जंग लड़ रहे हैं. तो वहीं, डॉक्टर्स, नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

गरीबों की कर रहे हैं मदद
समाजसेवियों ने बताया कि कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. बता दें कि युवा समाजसेवी राहुल द्वारा लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही लगातार गरीब और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहे है. लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण कर उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की भी सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details