जमुई:लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के दादरी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची. प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद लायंस क्लब से सदस्यों ने स्पेशल ट्रेन, स्टेशन और बसों को सेनेटाइज किया.
इसके अलावे लायंस क्लब से सदस्यों ने पुलिस वाहन, स्वास्थ्यकर्मियों और मजदूरों को भी सेनेटाइज किया. साथ ही जरूरतमंद मजदूरों को पानी मुहैया करवाया. हालांकि प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखा था.
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर लायंस क्लब से सदस्यों ने किया स्टेशन को सेनेटाइज डीएम और एसपी ने की क्लब के सदस्यों की तारीफ
इस मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में लायंस क्लब ने जो जज्बा दिखाया है. वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा यह जानते हुए कि मजदूर हाई रिस्क जोन से आ रहे हैं. इसके बावजूद इन युवाओं ने सेनेटाइजेशन का काम किया. इसके लिए इनलोगों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम होगा. इसके अलावे एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से लायंस क्लब के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. ताकि उनका हौसला बुलंद रहे और आगे भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते रहें.
मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पत्र और कैप देकर किया जाएगा सम्मानित
प्रवासी मजदूरों के आगमन के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जमुई के युवा, डीएम और एसपी ने इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसके लिए पत्र और कैप देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सचिव लायन श्रीकांत केशरी ने कहा कि इस वक्त अगर प्रशासनिक महकमे के लोग जान जोखिम में डालकर काम कर सकते हैं तो हमलोग क्यों नहीं.