जमुई: रेफरल अस्पताल में बुधवार को 60 वर्ष से ऊपर और उससे नीचे के उम्र के 30 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. इसके लिए एएनएम यशोदा कुमारी और शालिनी कुमारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें:छपरा सदर अस्पताल में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगवाया कोरोना का टीका
कोरोना के दूसरे डोज का टीका
इस दौरान रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद को कोरोना के दूसरे डोज का टीका लगाया गया. वहीं 60 वर्ष से ऊपर के तीन लोगों को और 45 से 59 वर्ष के एक और अन्य लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार में अब तक महज 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना वैक्सीन
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार, फार्मासिस्ट विनय चौधरी, डाटा ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, केयर इंडिया के अमित कुमार आदि मौजूद रहे. रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद ने बताया कि कोरोना का दूसरा टीका लेकर वे पूरी तरह फिट हैं. उन्हें कोई प्रकार की परेशानी या घबराहट नहीं हो रही है.