जमुई(झाझा):कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार कोरोना वैक्सीन आ गया है. जिले के झाझा रेफरल अस्पताल में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा प्रभारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही सभी तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लिया.
कोरोना वैक्सीनेशन का विधिवत उद्घाटन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅ. बीके राय, अस्पताल प्रबंध गजेंद्र कुमार, डाॅ. सदाब अहमद और डाॅ. नबाब ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वैक्सीनेशन दोपहर 12 से शुरू किया गया. कोरोना का पहला टीका अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी ने लिया. वहीं, दूसरा टीका एंबुलेंस चालक राजकुमार तांती और उसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने भी टीका लिया.
'टीकाकरण से देशवासियों को डरने की जरूरत नहीं'
पहला टीका लेने के बाद अस्पताल प्रभारी ने लोगों को संदेश दिया कि अब तक हम जिस कोरोना वायरस की लड़ाई से लड़ रहे थे, उससे अब देशवासियों को डरने की जरूरत नहीं है. ये कोरोना वैक्सीन भारत में ही निर्मित है, जो कोरोना के खिलाफ देश का सबसे बड़ा हथियार है.