जमुई(झाझा): जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोग भयभीत हैं. लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा है कि वे किसी कोरोना पोजेटिव मरीज के संपर्क में तो नहीं आये हैं. वहीं कोरोना जांच की सुविधा अब झाझा रेफरल अस्पताल में भी शुरू हो गई है.
26 लोगों का लिया गया सैंपल
झाझा में कोरोना जांच की सुविधा मिलने पर मंगलवार को पहले दिन झाझा रेफरल अस्पताल में कुल 26 लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिये पंजीकरण किया गया. सैंपल जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
अस्पताल प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना जांच के लिये वैसे लोग पंजीयन करवायें, जो कोरोना के लक्षण से ग्रसित हैं. वैसे लोग जिन्हें कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं है, वह अपना जांच ना करवायें. बल्कि घरोंं में रहकर नियमों का पालन करें.
31 जुलाई तक लाॅकडाउन
बता दें जमुई जिले में कोरोना का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों में इस बीमारी को लेकर भय बना हुआ है. वहीं राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिये 31 जुलाई तक लाॅकडाउन लगा दिया है.