जमुई: चकाई प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को 255 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कुल 179 लोगों को टीकाभी दिया गया है.
जमुई: चकाई प्रखंड में 255 लोगों की हुई कोरोना जांच, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है. जमुई के चकाई प्रखंड में शनिवार को 255 लोगों की जांच की गई. जिसमें एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
चकाई रेफरल अस्पताल के आशा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को चकाई प्रखंड के विभिन्न जगहों पर 255 लोगों की कोरोनाजांच की गयी. जिसमें 50 की जांच आरटी-पीसीआर से और 205 लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई. इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें- जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज
इसके साथ ही 18 वर्ष से 44 वर्ष के 120 व्यक्तियों को कोविड-19टीका लगाया गया है. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 49 लोगों को और टीका एक्सप्रेस के जरिए 10 व्यक्तियों को टीका लगाया गया.