जमुई: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 10 हो गई है. इस बात की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र के मुंबई में ऑटो चलाते थे. जो 11 मई को निजी वाहन के जरिए अपने घर झाझा थाना क्षेत्र के चितौचक गांव पहुंचे थे.
जमुई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 10, कई इलाके सील - जमुई में कोरोना मरीज की संख्या
जमुई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 10 पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने इसकी पुष्टि की है.
कई इलाके सील
ग्रामीणों ने कुछ लोगों को कोरोना जांच करने की सलाह दी थी. वहीं, झाझा प्रखंड के कर्मा बोड़वा निवासी, जो हरियाणा में मजदूरी करता था, वो भी पॉजिटिव पाया गया है. झाझा प्रखंड के कर्मा बोड़वा, अगहरा सहित अन्य इलाकों में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 10 तक पहुंच गई है. जो जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर नहीं है. सीएस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी स्वास्थ्य कर्मी लगातार काम कर रहे हैं. इसलिए सभी अपने घरों में रहें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ करें. ताकि इस महामारी से बचा जा सके.