जमुई: बिहार के जमुई में 17 वर्षीय किशोर की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह टीकाकरण केंद्र से भाग (Corona positive boy absconding from vaccine center in jamui) गया. घटना जमुई जिले के चकाई में 10 प्लस 2 स्कूल में स्थित एक टीकाकरण केंद्र में हुई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मास्क नहीं लगाने के क्या खूब बहाने, जरा सुनिए.. आपके भी पल्ले नहीं पड़ेगी इनकी दलील
बिहार सरकार ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू किया है और बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) का प्रावधान किया है.
बुधवार को जब उस किशोर का आरएटी हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद टीकाकरण केंद्र के पास ही बने कोविड सेंटर के मेडिकल स्टाफ ने उसे क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र से भाग गया. अब जमुई के स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रेस कर होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.