जमुई:जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सोमवार की देर रात इलाज के दौरान भागलपुर में जमुई के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम की बढ़ी जिम्मेदारियां
'सोमवार की रात दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जमुई से भागलपुर रेफर किया गया. वहीं, भागलपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.'डॉक्टर विनय शर्मा, सीविल सर्जन
इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र निवासी वैद्यनाथ प्रसाद की 84 वर्षीय पत्नी चंपा देवी को खासी बुखार की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उनमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि कर दी. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए 11 अप्रैल की शाम भागलपुर के मायागंज कोविड सेंटर भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान 12 अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-एनएमसीएच में कोरोना से लगातार तीसरे दिन भी हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
दो लोगों की कोरोना से मौत
बताया जाता है कि अलीगंज प्रखंड के आढ़ा गांव के 52 वर्षीय एक व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव थे. उसकी भी इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गई. जिले में कोरोना के दूसरे स्टेज में एक दिन में दो लोगों की मौत के बाद जिले के लोगो में दहशत का माहौल है. अब तक जिले में कोरोना से 11 लोगो की मौत हो गई है और लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.