बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बाजार से लेकर सड़क तक कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां - जमुई में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. जमुई में बाजार हो या फिर सड़क सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

कोरोना गाइडलाइल लोगों के लिए बना मजाक
कोरोना गाइडलाइल लोगों के लिए बना मजाक

By

Published : Apr 21, 2021, 2:54 PM IST

जमुई: जिले में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्थिति यह है कि लोग मास्क तक लगाने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: कोरोना रोकथाम की तैयारियों पर मुख्य सचिव ने की समीक्षा, वीसी के जरिए डीएम हुए शामिल

शहर की सड़कों पर सवारी गाड़ियों में लोगों को भेड़-बकरी की तरह बैठाया जा रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि गाड़ी में बैठने वाले लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को हुआ कोरोना, डीडीयू अस्‍पताल में भर्ती

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिऐ गए आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना के कन्फर्म केसों की संख्या 3,669 हो चुकी है. इनमें से 3,225 रिकवर हुए हैं, एक्टिव केसों की संख्या 431 है और डेथ का आंकड़ा 13 है. जिले भर में टोटल टेस्ट का आंकड़ा 408462 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details