बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट, संभावित तीसरी लहर के लिए प्रशासन अलर्ट

जिलावासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. डीएम ने बताया कि इन दिनों संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है. बता दें कि पॉजिटिव रेट दो अंकों में आ गय है.

संक्रमितों की संख्या में कमी
संक्रमितों की संख्या में कमी

By

Published : May 22, 2021, 6:14 PM IST

जमुई:लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है. डीएम अवनीश कुमार ने पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 3,000 कोरोना सैम्पल लिए जा रहे हैं. लेकिन संक्रमण दर काफी कम हो गया है. शुक्रवार को मात्र 17 लोग ही संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने कहा कि जिले में अब पॉजिटिव रेट दो अंकों में आ गया है.

इसे भी पढ़ें:CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम

ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दर में कमी
डीएम ने कहा कि 80 प्रतिशत सैम्पल ग्रामीण इलाकों से लिया जाता है. इससे यह स्पष्ट है कि ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि महुली स्थित कोविड केयर सेंटर में मरीजों की संख्या एक डिजिट में आ गई है. जबकि सदर अस्पताल स्थित डीसीएचसी में मरीजों की संख्या 25 से 26 हो गई है. उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि हर प्रखंड के लिए 5-5 जम्बों सिलेंडर की और दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद की जाएगी. इस प्रकार जिला में जम्बों सिलेंडर की संख्या 170 हो जाएगी और कंसंट्रेटर की संख्या 100 के लगभग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:शिवहर में कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने की बैठक, दिये कई निर्देश

जनप्रतिनिधियों ने भी इस महामारी में किया सहयोग
तीसरी लहर की तैयारी में जुटा प्रशासन डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाया जाएगा. डीएम ने कहा कि विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने भी कुछ उपकरण देने की बात कही है. साथ ही कहा कि संभावित तीसरी लहर की अभी से तैयारी करेंगे. इसे लेकर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाकर 200 किया जाएगा. जबकि बच्चों के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाया जाएगा, जहां 100 बेड की सुविधा होगी. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रगति पर है. एक से ढेड़ महीने में प्लांट चालू हो जाएगा.

सामुदायिक किचन का संचालन
डीएम ने कहा कि जिले में 14 सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. जहां जरूरतमंद लोेग भोजन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 18 प्लस लोगों के लिए वैक्सीन की कमी है, लेकिन आज रात तक वैक्सीन आ जाएगी. जिला में जीविका की मदद से मास्क वितरण किया जा रहा है. कही-कही से मास्क नहीं मिलने की शिकायत आ रही है, जिसकी जांच की जाएगी. जिले में 50 हजार राश्न कार्ड लम्बित थे, लेकिन अब सभी को क्लियर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हीट एप पर 501 लोगो की ट्रेकिंग का काम पूरा हो गया है, जहां 10-20 लोग छूटे हुए है, उसपर कार्य चल रहा है.

बालू माफियाओं पर की जाएगी कार्रवाई
एक सवाल के जबाब में डीएम ने कहा कि बालू माफिया पर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है. लेकिन सुनसान इलाकों में रात में बिना पूर्व तैयारी और भारी पुलिस बल के बगैर छापामारी नहीं करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर आरक्षी अधीक्षक से बात किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जो व्यवसाय घर-घर में पैठ कर चुका है, उसे रोकना काफी कठिन है. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा की रोकथाम को कानून बना हुआ है. फिर भी अधिकतर लोग दहेज लेते देते है. इसे समाजिक जागृति से ही सुधारा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details