जमुई(झाझा):नियोजित शिक्षक नियमावली एवं सेवाशर्त 2020 के पास होते ही पूरे राज्यभर के शिक्षकों मे आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार को झाझा में भी नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर यक्षराज स्थान के पास सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी का अर्थी जूलूस निकाला. उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जमुई: नई सेवा शर्त से गुस्साए नियोजित शिक्षकों ने निकाला अर्थी जुलूस, नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी - contract teachers protest
नई सेवाशर्त लागू किए जाने से नाराज शिक्षकों अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई.
मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार कई वर्षों से सेवा शर्त के नाम पर झूठा छलावा कर रही है. बार-बार शिक्षकों को दिघभ्रमित करने का काम कर रही है. इस बार झाझा के तमाम शिक्षकों ने संकल्प लिया कि हम किसी भी सूरत मे सीएम नीतीश कुमार को वोट नही देंगे और सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.
'सरकार कर रही मांगों की अनदेखी'
वहीं संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन ने कहा कि सरकार ने जो नई सेवाशर्त लागू की है, वह सेवाशर्त उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती. इसमें शिक्षकों के विभिन्न मांगों की अनदेखी की गयी है. उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि नई सेवाशर्त को हटाते हुए शिक्षकों की जो लंबे समय मांग उठती आ रही है उसे पूरा करे. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मासूम अंसारी, सचिव आर्यन बरनवाल, पंकज कुमार, सौरभ सिन्हा, चंदन कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.