बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मुखिया पति हत्याकांड में एक सुपारी किलर गिरफ्तार

चंद्रदीप थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया पति हत्यारा थाना क्षेत्र में आया हुआ है. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 15, 2020, 2:46 AM IST

जमुई: चंद्रदीप थानांतर्गत अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत मुखिया पति हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक सुपारी किलर पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि बीते 30 जून को दो नकाबपोश बाइक सवार ने मुखिया देवी के पति गुजर यादव की बम मारकर हत्या कर दी थी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस मामले में चंद्रदीप थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया पति हत्यारा थाना क्षेत्र में आया हुआ है. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीझारखंड के कोडरमा जिला का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने हत्या के बारे में कई खुलासे किये है. अपने बयान में उसने बताया कि नवादा जेल में बंद किसी अपराधी ने इस हत्या की साजिश रची थी. गौरतलब है कि बीते 30 जुन को अहले सुबह दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पति गुजर यादव की बम मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से जिले में आक्रोश व्याप्त था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द की कई अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details