बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना

बिहार में गुरुवार को सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं धरना दिया और कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 25, 2021, 10:25 PM IST

मुंगेर:किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक पर कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना दिया और कृषि कानूनों का विरोध किया.

मुंगेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सह जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह कृषि कानून किसान विरोधी है. इससे किसान कंगाल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी दूर करने की कोशिश तक नहीं कर रही है. लाखों की संख्या में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है. महंगाई चरम पर है. पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार गरीबों की नहीं सुन रही.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में बीच बाजार में शिक्षिका से 2 लाख की लूट, बेटे के इलाज के लिए निकाले थे रुपये

बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर की कोई चीज नहीं रही. कानून व्यवस्था बिहार में ध्वस्त है. साथ ही बिहार विधानसभा में जो घटना घटी वह शर्मनाक है. सुशासन का दावा करने वाली सरकार विधायकों पर लाठीचार्ज करवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details