मुंगेर:किला परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक पर कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना दिया और कृषि कानूनों का विरोध किया.
मुंगेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सह जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह कृषि कानून किसान विरोधी है. इससे किसान कंगाल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी दूर करने की कोशिश तक नहीं कर रही है. लाखों की संख्या में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है. महंगाई चरम पर है. पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार गरीबों की नहीं सुन रही.