बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने CS कार्यालय के सामने दिया धरना - कांग्रेस का धरना

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भारी अनियमितता है. यहां दलालों का बोलबाला है. जहां सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल ले जाया जाता है. इसको लेकर पार्टी ने जांच पड़ताल की है, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है.

jamui
कांग्रेस का धरना

By

Published : Mar 13, 2020, 6:11 PM IST

जमुई:जिले में कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता को लेकर विरोध मार्च निकाला. जो कांग्रेस कार्यालय से निकलकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना दिया. धरने में बड़ी संख्या में पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं मौजूद रही. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

क्या हैं मांगे?
1 . जिला सदर अस्पताल में साफ सफाई में सुधार लाना और जनता के लिए अविलंब एम्बुलेंस की व्यवस्था करना
2 . अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को पर्याप्त संख्या में बेड मुहैया कराना
3 . ओटीपी में मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर्स की मौजूदगी
4 . मरीजों के लिए सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी अन्य जांच की सुविधा होना
5 . अस्पताल में नर्सों की डयूटी सुनिश्चित करना
6 . अस्पताल में लेडीज डॉक्टर्स की मौजूदगी
7 . अस्पताल में हो रहे दलाली से अस्पताल को पूर्णरूपेण मुक्त रखना

देखें रिपोर्ट

'अस्पताल में है दलालों को बोलबाला'
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भारी अनियमितता है. यहां दलालों का बोलबाला है. जहां सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल ले जाया जाता है. इसको लेकर पार्टी ने जांच पड़ताल की है, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है. इसी के विरोध में वे लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में यदि जल्द से जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं किया गाय तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details