जमुई: लोजपा और जेडीयू के बीच बढ़ती दूरियों के बीच कांग्रेस ने लोजपा को ऑफर दिया है कि एनडीए छोड़ महागठबंधन में चले आएं, आपका स्वागत है. कांग्रेस के एमएलसी डॉ. समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमको तो एनडीए में ही गड़बड़ी लग रही है. जिस प्रकार से लोजपा नीतीश कुमार पर लगातार आरोप लगा रही है. हमें संदेह हो रहा है कि कहीं वो एनडीए को छोड़ न दे.
'नीतीश कुमार से विचलित हो गए हैं लोग'
कांग्रेस एमएलसी डॉ. समीर कुमार सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान को सेक्युलर फोर्स से जरा भी मोहब्बत है, तो एनडीए छोड़ महागठबंधन में चले आएं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तानाशाही प्रवृति और उनकी कार्यशैली से लोग विचलित हो गए हैं. सहयोगी पार्टी तो चाहेगी न कि हमारा सम्मान हो, हमारे सुझाव का आदर हो.
'मुख्यमंत्री की कार्यशैली को पसंद नहीं करती लोजपा'
डॉ. समीर कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा के बयान से ये स्पष्ट जाहिर होता है कि लोक जनशक्ति पार्टी नीतीश कुमार की कार्यशैली को पसंद नहीं करती है. लोजपा जनहित के लिए जो काम की अपेक्षा कर रही है, मुख्यमंत्री वो काम नहीं कर रहे है. इसलिए लोजपा आक्रामक भूमिका में है. उन्होंने कहा कि इसलिए हम समझते हैं कि दिनों-दिन दोनों पार्टियों के बीच दूरी बढ़ेगी, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं.
'हमलोग करेंगे स्वागत'
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के चलते देश में भारी नुकसान हो रहा है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. हर मोर्चे पर केंद्र और राज्य सरकार फेल है. अगर सरकार को बदलने में लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए छोड़ महागठबंधन में आती है, तो हमलोग स्वागत करेंगे.