जमुईःअलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के मानिकपूर गांव में बुधवार की देर रात पीसीसी सड़क उद्घाटन करने सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पहुंचे थे. जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने जुता चप्पल का गेट भी पूर्व से बनाकर रखा था. साथ ही गेट में एक तख्ती पर विधायक जी आपका स्वागत है लिखा था.
PCC सड़क उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक, ग्रामीणों ने नारे लगाकर जताया विरोध - jamui news
पीसीसी सड़क उद्घाटन करने मानिकपुर गांव पहुंचे कांग्रेस विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं इस दौरान ग्रामीण और युवा ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और खरी खोटी बातें सुनाई.
गांव वाले थे नाराज
ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्षो में विधायक बनने के बाद पहली बार आये थे और चुनाव के वक्त सड़क बनाने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं किया. मानिकपुर के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. इसलिए वादा पूरा नहीं किये जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और स्थानीय विधायक को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. बता दें कि आज भी कच्ची सड़क आहर और पगडंडी गांव जाने का एक मात्र रास्ता है. खासकर बरसात के दिनों में वाहन तो दूर पैदल भी चलने लायक नहीं रहता है.
100 मीटर पीसीसी सड़क उदघाटन के लिए पहुंचे थे विधायक
गांव में विधायक मद से 100 मीटर बने पीसीसी सड़क उदघाटन करने विधायक मानिकपुर गांव आये थे. जहां बुधवार को देर शाम हल्की बारिश हुई थी. जिस कारण विधायक को गांव से 2 किलोमीटर दूरी पर ही अपना वाहन से उतरकर बाईक से उदघाटन स्थल पर तक जाना पड़ी. जहां ग्रामीणों ने पहले से ही जूते चप्पल का गेट बनाकर से रखा था. विधायक के पहुंचते ही वहां के ग्रामीण व युवा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और खरी खोटी बातें सुनाने लगे. जिस पर विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि अभी मैं वोट नहीं मांगने आया हुं. हमसे जो भी भूल हुई है उसे क्षमा करें.