बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जमुई की दो विधानसभा सीटों पर ठोका दावा, कहा- तैयारी पूरी है - जमुई में विधानसभा की 6 सीटें

जमुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दो सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबसे मजबूत संगठन होने के नाते कांग्रेस जमुई से दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बयान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बयान

By

Published : Jun 13, 2020, 7:26 PM IST

जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ सीटों को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है. जमुई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दो सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकी है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो गई है. मजबूत संगठन होने के कारण हम महागठबंधन से जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो सीट की मांग करेंगे. दो सीट पर हमारी भागीदारी बनती है. जिले की सिकंदरा सीट पर पहले से कांग्रेस विधायक हैं. बाकी बची तीन में से एक और सीट चाहिए.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बयान

तो क्या झाझा सीट की मांग?
हरेन्द्र सिंह ने कहा कि बूथ कमेटी तैयार कर प्रदेश स्तर को भेज दिया गया है. उन्होंने जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा में से एक और सीट की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले में पहले से कांग्रेस कैडर वोट रहा है.

जिला कांग्रेस कार्यालय

वर्तमान स्थिति

  • 240-सिकंदरा : कांग्रेस
  • 241-जमुई : आरजेडी
  • 242-झाझा : बीजेपी
  • 243-चकाई : आरजेडी
  1. जमुई में विधानसभा की 6 सीटें हैं.
  2. तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झांझा और चकई शामिल हैं.
  3. इनमें से 4 विधानसभा सीटें जमुई जिले में आती हैं.
  4. वहीं, मुंगेर और शेखपुरा जिले के एक-एक सीट अंतर्गत आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details