जमुईः सीपीआई नेता और जमुई विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी कामरेड रूपेश कुमार सिंह ने सीपीआई के आरजेडी के साथ हुए गठबंधन को अनैतिक बताते हुए पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने का कि सीपीआई के शीर्ष नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना, त्याग और संघर्ष का सौदा कर अनैतिक गठबंधन किया है. जिससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है.
जमुईः कामरेड रूपेश सिंह ने CPI से दिया इस्तीफा, CPI-RJD गठबंधन को बताया अनैतिक - bihar mahasamar
कामरेड रूपेश कुमार सिंह ने सीपीआई-आरजेडी गठबंधन को अनैतिक बताते हुए पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि आगे की राह के लिए विचार किया जा रहा है.
![जमुईः कामरेड रूपेश सिंह ने CPI से दिया इस्तीफा, CPI-RJD गठबंधन को बताया अनैतिक रूपेश कुमार सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9048160-thumbnail-3x2-j.jpg)
आरजेडी पर लगाए कई आरोप
रूपेश कुमार सिंह ने कहा वे आज भी साम्यवाद के विचारों के साथ खड़े हैं, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी ने सत्ता और कुर्सी के लिए सिद्धांत और विचारों को प्रतिक्रियावादी, जातिवादी, पुंजीवादी और वंशवादी ताकतों के पास गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कभी सीपीआई से बड़ी संख्या में एमएलए तोड़कर पार्टी को कमजोर किया था. इसने बीजेपी का एजेंट बनकर जनभावना का अनादर कर कामरेड कन्हैया कुमार की धर्मनिरपेक्ष आवाज को संसद में जाने से रोका और शहीद भगत को अपना आदर्श मानने वाले पार्टी के युवा शक्ति का अपमान किया था.
'आगे के लिए कर रहे विचार'
कामरेड ने कहा कि राजनीति के हरिश्चंद्र कहे जाने वाले सीपीआई नेता और जमुई लोकसभा के पहले सांसद कामरेड भोला मांझी के राजनीतिक मूल्यों और सिद्धांतों को रौंदकर जमुई को बंधक बनाने वाले दो परिवारों के साथ जाना जमुई की जनता के साथ छल है. उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है इस बारे में विचार किया जा रहा है.