बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस, लोगों ने लिया संकल्प - जमुई समाचार

जमुई जिले में भाकपा माले प्रखंड कमिटी की ओर से लिबरेशन के संस्थापक कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रखंड सचिव कॉमरेड वासुदेव राय और वहां उपस्थित लोगों ने कॉमरेड चारू मजूमदार के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया.

People celebrated comrade charu mazumdar 48th martyrdom day
कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया

By

Published : Jul 29, 2020, 10:42 AM IST

जमुई:जिले मेंमंगलवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी की ओर से भाकपा माले लिबरेशन के संस्थापक कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया गया. ये शहादत दिवस प्रखंड कार्यालय में एक्टू प्रभारी सह भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड वासुदेव राय के नेतृत्व में मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम संगठन से जुड़े सदस्यों ने कॉमरेड चारू मजूमदार के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस
इस मौके पर प्रखंड सचिव कॉमरेड वासुदेव राय ने बताया कि कॉमरेड चारू मजूमदार हमेशा किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहें. लेकिन आज भी मजदूरों के अधिकारों को छीना जा रहा है. श्रम कानून में संशोधन कर मजदूरों की हकमारी की जा रही है. कॉमरेड का सपना था कि जनता को शासक के शोषण से मुक्त कराना.

लोगों ने लिया संकल्प
आज देश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार, जनता के अधिकारों और श्रम कानून को कमजोर कर कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहादत दिवस पर संगठन उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है. जनता का हित, पार्टी का हित कॉमरेड चारु मजूमदार का मूल सिद्धांत था. इसी सिद्धांत के आधार पर संगठन को मजबूत करना है. इस दौरान सुरेंद्र यादव, तालों सोरेन, उमेश यादव, सविता देवी, बैजनाथ यादव, चिंटू यादव, विनोद यादव, कैलाश मंडल, कार्तिक यादव, महेंद्र यादव, मंटू यादव आदि उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details