जमुईः जिले में खैरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा मैदान में प्रशासन ने शिकायत सह निवारण शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
जमुईः शिकायत सह निवारण शिविर का आयोजन, लगाए गए विभिन्न विभागों के 24 स्टॉल - आईसीडीएस
शिविर में उत्पाद विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, जीविका, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, आईसीडीएस सहित कई अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए.
बांटे गए बासगीत पर्चा और सर्टिफिकेट
शिविर में उत्पाद विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, जीविका, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, आईसीडीएस सहित कई अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए. इस दौरान जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों ने लाभुकों को बासगीत पर्चा और कौशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया.
विभिन्न विभागों के लगाए गए लगभग 24 स्टॉल
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 24 स्टॉल लगाए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की योजना और लाभुकों को सीधे जोड़कर त्वरित सहायता देने के उद्देश्य से आवेदन लिए जा रहे हैं.