जमुई: जिले के सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन की परेशानियों को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया.
ये भी पढ़ें....बगहा: बाढ़ पीड़ितों के लिए SSB जवान बने मसीहा, लोगों का रेस्क्यू कर चला रहे सामुदायिक किचन
कोविड मरीज व परिजनों को मिलेगी सुविधा
इस रसोई के लिए सदर अस्पताल के भूतल पर स्थित कक्ष में रसोई की व्यवस्था की गई है. ताकि डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन इस लॉकडाउन में भोजन के लिए परेशान नहीं हो.
ये भी पढ़ें....जमुई: CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामुदायिक किचन का लिया जायजा
'ऐसी सूचना मिल रही थी कि डीसीएचसी के मरीजों के परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एक तो उनके परिजन कोरोना से जूझ रहे हैं. उसपर से लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने की भी समस्या आ रही थी. इसको देखते हुए सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया गया'.- अवनीश कुमार सिंह, डीएम
किचन की जिम्मेवारी सिविल सर्जन को दी गई
डीएम ने कहा, इस सामुदायिक किचन की देख-रेख, भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई की जिम्मेदारी सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा को दी गयी है. उनको इसकी लगातार मानिटरिंग करने और गुणवत्ता बनाए रखने का दायित्व दिया गया है.