बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की पड़तालः जमुई सदर अस्पताल में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म, सिविल सर्जन ने कहा-2 दिनों का लगेगा समय - कोल्ड चेन प्वाइंट

जमुई के सदर अस्पताल में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. ETV BHARAT की टीम ने ये खुलासा किया है. पूछताछ करने पर डाटा ऑपरेटर पंकज ने स्टोरेज को खोलकर दिखाते हुए बताया कि स्टॉक नील हो गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने भी वैक्सीन खत्म होने की बात स्वीकार की है.

सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का स्टोर खत्म
सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का स्टोर खत्म

By

Published : Apr 2, 2021, 12:41 PM IST

जमुईःजिले के सदर अस्पताल में कोवैक्सीन का स्टोर खत्म हो गया है. इस कारण से वैक्सीनेशनकी प्रक्रिया थम सकती है. यह खुलासा तब हुआ जब ETV BHARAT की टीम सदर अस्पताल स्थित "कोल्ड चेन प्वाइंट" वैक्सीन स्टोरेज रूम पहुंच गयी. पूछताछ करने पर डाटा ऑपरेटर पंकज ने स्टोरेज को खोलकर दिखाते हुए बताया कि स्टॉक नील हो गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने भी वैक्सीन खत्म होने की बात स्वीकार की है.

सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा

इसे भी पढ़ेंः युद्धस्तर पर चल रहा टीकाकरण अभियान, 'हम हैं कोविड वॉरियर्स' के नारों से किया जा रहा जागरूक

4 अप्रैल तक वैक्सीन मिलने की संभावना
जमुई सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने ETV BHARAT के समक्ष स्वीकारा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने में देरी हुई है. पहले भी जिले की ओर से वैक्सीन की मांग की गई थी. लेकिन नहीं मिल पाई.

उन्होंने कहा कि 'आज व्यक्तिगत रूप से भी मैंने राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी और कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति से वैक्सीन को लेकर बात की है. उन्होंने कल शाम तक वैक्सीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

वहीं वैक्सीन स्टोर रूम देख रहे पंकज कुमार ने बताया कि राज्य का ही स्टॉक खत्म हो गया है. इसलिए 4 अप्रैल तक राज्य को वैक्सीन मिलने की संभावना है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन 100% सुरक्षित, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान- प्रत्यय अमृत

आम दिनों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20 से 30
सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर तैनात ए ग्रेड जीएनएम सुषमा ने बताया आम दिनों में 20 से 30 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाता था. 1 एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया की शुरुआत के बाद जिले के बरहट प्रखंड में 280, चकाई में 566, गिद्धौर में 330, अलीगंज में 470, जमुई में 830, झाझा में 490, खैरा में 620, लक्ष्मीपुर में 540, सिकंदरा में 467, सोनो में 516 के साथ कुल 5189 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details