बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के 7वें चरण में 10 जनवरी को जमुई आएंगे सीएम नीतीश - Giddhaur block

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 11 बजे जमुई के गिद्धौर प्रखंड स्थित रतनपूर गांव पहुंचेंगे. यहां वह जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे.

CM Nitish Kumar
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 7, 2020, 6:56 PM IST

जमुईः सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर बिहार दौरे पर हैं. कार्यक्रम के सातवें चरण में वह 10 जनवरी को जिले के रतनपुर गांव में पहुंचेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

कार्यों का अवलोकन करेंगे मुख्यमंत्री
धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 11 बजे जमुई के गिद्धौर प्रखंड स्थित रतनपुर गांव पहुंचेगे. यहां वह जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का जिले में लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है. इसके बाद वह मुंगेर के समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

मानव शृंखला की तैयारियां तेज
जिलाधिकारी ने कहा सीएम के आगमन के साथ-साथ 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव शृंखला की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. जिला प्रशासन इसके लिए ब्लॉक, वार्ड, पंचायत से लेकर ग्राम स्तर तक तैयारी कर रहा है. कार्यक्रम के तहत फेरी, साइकिल रैली, जुलूस, रंगोली सहित बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details