जमुई : 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने स्कूली बच्चों को पत्र के माध्यम से बधाई संदेश दिया है. जिसमें लिखा गया है कि 'बिहार के प्यारे बच्चे सबको बिहार दिवस की शुभकामनाएं." जिसे आज जिलाधिकारी ने समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र और छात्राओं को वितरित किया.
बिहार का मान सम्मान बढ़ाने की बात
बधाई संदेश में सीएम ने शिक्षा का वातावरण तैयार करने, जल-जीवन और हरियाली का थीम. जिसमें वृक्षारोपण , ऊर्जा की बचत, रेनवाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कहा है. साथ ही सभी को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने और बिहार का मान सम्मान बढ़ाने की बात कही है.