बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: भगवान महावीर के जन्मस्थल पहुंचकर CM नीतीश कुमार ने किया नमन - Extreme naxalite affected area

जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के दर्शन किए और उन्हें नमन किया. सीएम के दौरे को लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारियां की थी.

भगवान महावीर
भगवान महावीर

By

Published : Dec 12, 2020, 7:53 PM IST

जमुई:भगवान महावीर के जन्म स्थान क्षत्रिय कुंडग्राम लछुआड़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के दर्शन किए. मंदिर पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर की प्रतिमा के सामने मत्था टेका और सूबे की खुशहाली की कामना की.

सीएम ने किए भगवान महावीर के दर्शन

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत भगवान महावीर की जन्मस्थली क्षत्रीय कुंडग्राम पहुंचे. हेलीपैड पर डीआईजी मनु महाराज, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद हेलीपैड से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री महावीर जैन मंदिर पहुंचे.

मंदिर प्रशासन ने की तैयारियां

पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री के दौरे के कयास लगाए जा रहे थे, जिसके लिए मंदिर परिसर में भी काफी तैयारियां की गई थी. 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मंदिर
भगवान महावीर के जन्मस्थान का इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. सीएम ने जैन धर्म के लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा को लेकर इस स्थान पर कोई कमी नहीं होगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. बता दें कि साल 2015 में 2600 साल प्राचीन भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी हो गई थी. हालांकि बाद में प्रतिमा को बरामद कर लिया गया था. जैन धर्म के लोगों के अनुसार ये स्थान भगवान महावीर का जन्मकल्याणक के रूप में प्रसिद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details