बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज लेने वालों पर सीएम नीतीश का हमला, कहा- 'लड़की है तभी हम सब हैं..' - etv bharat

समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी आदमी शुद्ध तो नहीं हो सकते हैं. कुछ ना कुछ आदमी तो गड़बड़ी करने वाले होते ही हैं.

समाज सुधार अभियान
समाज सुधार अभियान

By

Published : Feb 23, 2022, 11:06 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Jamui) समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दहेज लेने वाले पैसों के लिए शादी करते (CM Nitish attack on dowry takers) हैं, वो सोचता है कि शादी करेगा तो उसको पैसा मिलेगा. ऐसे लोग ये भूल जाते हैं कि हम और आप आज पुरूष और स्त्री दोनों के कारण हैं. अगर पुरूषों की शादी ही नहीं होगी तो बाल बच्चे कैसे होंगे, लड़की है तभी हम सब हैं.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जानते है कुछ बड़े-बड़े लोग हमसे बहुत नाराज हैं. उसमें से कई लिखने वाले लोग भी है अपने को 'काबिल' समझते हैं. बिहार में हम कितना काम कए हैं इसकी कोई चर्चा नहीं. लेकिन, कोई अगर हमपर कुछ बोलेगा, हम लोगों के खिलाफ आलोचना करेगा तो खूब लिखेगा, खूब छपता है. कई जगह देखिए कुछ लोग हमसे बड़े नाराज हैं.



शराबबंदी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू कहा करते थे कि अगर एक घंटे के लिए हम तानाशाह बन जाऐ तो पूरे तौर पर देश में शराबबंदी कर देंगे समाप्त कर देंगे. महात्मा गांधी ने जब आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे उस समय भी शराबबंदी के लिए अभियान चलाते थे और कहते थे शराब कितनी बुरी चीज है. बापू ने कहा था शराब आदमी का पैसा ही नहीं, बल्कि उसकी बुद्धि भी छीन लेता है.

जब देश आजाद हुआ था तो कानून बना है. संविधान में प्रावधान है और हर राज्य को अधिकार दिया है. शराब बुरी चीज है जो भी राज्य चाहे इसको खत्म कर सकता है. 47वें नंबर पर लिखा है. कुछ राज्यो में तो शराबबंदी है. कई राज्यों ने बंद किया फिर खत्म हो गया. बिहार में भी लागू शराबबंदी हुआ हम लोग तो 6 साल से इसे चला रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना दहेज आदर्श अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े राहुल कुमार मांझी और उनकी पत्नी बबीता पासवान को आशीर्वाद दिया. साथ ही प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रूपये का चेक दिया.


ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता इरफान को नहीं मिला प्रवेश, तो मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details