जमुई: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भीमबांध पहुंचे. यहां सीएम ने करोड़ो की योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ईको टूरिज्म विकास के अंतर्गत भीमबांध में हो रहे पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
जल-जीवन-हरियाली: जमुई पहुंचे CM नीतीश, करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन - सीएम ने करोड़ो की योजनाओं का उद्घाटन किया
सीएम नीतीश कुमार ने भीम बांध से जल जीवन हरियाली योजना के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. जिसमें 13 विभागों के 795 करोड़ 62 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का लिया जायजा
रतनपुर के बाद सीएम भीमबांध पर्यटक स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भीमबांध में अवस्थित गर्म जल उद्गम स्थल, पर्यटकों के स्नान करने के लिए बनाए गए कुंड, प्राकृतिक घने साल के जंगल और भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी अंतर्गत परिस्थितिकीय पर्यटन स्थल का भ्रमण किया. वहीं, ईको टूरिज्म विकास के अंतर्गत भीमबांध में हो रहे पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
सीएम नीतीश कुमार ने भीमबांध से जल जीवन हरियाली योजना के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. जिसमें 13 विभागों के 795 करोड़ 62 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.