जमुई:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के श्राद्ध क्रम में शिरकत करने उनके पैतृक गांव जमुई जिले के पकरी गांव पहुंचे. जहां सीएम ने दिवगंत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सीएम नरेंद्र सिंह के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. लौटने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें-बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
"हमसब इनका सम्मान करते थे और इनके साथ जो हमलोगों को दोस्ती थी, एक साथ काम किया है और फिर अभी जब उनकी तबीयत खराब थी. जिसको लेकर उनके लड़के से बराबर बातचीत होती रहती थी. अब वो नहीं रहे, हमलोगों को बहुत अफसोस है इस बात का. ऐसे उनकी कोई उम्र नहीं थी वो चले गए बहुत दुख है सब लोगों को इस बात का. उन्होंनें शुरू से ही जो काम किया है हम सब के बीच वो सब दिन याद रहेगा. हम तो कह रहे हैं बहुत बड़ा क्षति हुई है. हमलोग सोच रहे थे वो ठीक हो जाऐंगे, लेकिन वो चले गये."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कर्म में पहुंचे सीएम नीतीश: पत्रकारों ने सीएम नीतीश से बातचीत की क्रम में सवाल पूछा की जमुई के बेला गांव में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम दिवगंत नेता नरेंद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं बोले और हाथ जोड़कर आगे बढ़ गये.
ये भी पढ़ें-राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब