बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: MLA की मांग को मिली CM की स्वीकृति, महावीर वाटिका इको पार्क का निर्माण होगा शुरू - चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह

जमुई के माधोपुर अंतर्गत महावीर वाटिका को आकर्षक बनाने के लिए चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह की मांग को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा दिया है.

beautification work of Mahaveer Vatika Eco Park
beautification work of Mahaveer Vatika Eco Park

By

Published : Feb 2, 2021, 6:32 PM IST

जमुई: जिला के माधोपुर अंतर्गत महावीर वाटिका को आकर्षक बनाने के लिए चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह की मांग को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा दिया है. इससे विधायक समेत लोगों में खुशी का माहौल है.

महावीर वाटिका ईको पार्क का होगा निर्माण

बता दें कि स्थानीय लोगों की मांग पर चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने माधोपुर स्थित 110 एकड़ में फैले महावीर वाटिका ईको पार्क को आकर्षक बनाने और नागरिक सुविधओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. जिसका जवाब आ गया है. बिहार सरकार के संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने जवाबी पत्र में बताया है कि अग्रेतर कार्रवाई के मांगपत्र को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया गया है. इस संबंध चकाई विधायक ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर महावीर वाटिका में आने-जाने वाले लोगों को हो रही असुविधा को दूर करने और वाटिका को और भी आकर्षक बनाने के लिए थियेटर, मछली घर, फाउंटेन, कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:-अब कैदी होंगे 'रेडियो जॉकी', बिहार की इन जेलों में होगा प्रसारण

अन्य मांगें भी होगी पूरी
वहीं सुमित कुमार सिंह ने कहा कि करीब एक दशक पहले उन्होंने चकाई को चंडीगढ़ बनाने की परिकल्पना की थी. इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एक मांग पिछले महीने ही पूरी हो चुकी है. जमुई दौरे के दौरान 16 जनवरी को ईको पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय एवं ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुधा पार्लर हाउस का शिलान्यास किया जा चुका है. विधायक ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि निकट भविष्य में उनकी अन्य मांगे भी पूरी हो जाएगी. इसके लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और वहां से सकारात्मक रेस्पॉन्स मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details