बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: लगातार बारिश से किसान का घर हुआ जमींदोज - जमुई

दो दिनो से प्रखंड क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण बरवाडीह गांव मे एक किसान का मिटटी का घर ध्वस्त होकर मलवे मे तब्दील हो गया.

jamui
जमुई

By

Published : Sep 23, 2020, 8:32 PM IST

जमुई (झाझा): दो दिनो से प्रखंड क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण बरवाडीह गांव मे एक किसान का मिट्टी का घर ध्वस्त होकर मलवे मे तब्दील हो गया. इस घटना में घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार किसान उपेन्द्र मंडल अपने पुराने मकान में पूरे परिवार के साथ रह रहा था. वही तेज बारिश होने के कारण उसका मिट्टी का मकान कमजोर हो गया था. वहीं बुधवार को ग्रामीणो ने देखा कि उसका मकान गिरने वाला है तो लोगों ने हल्ला किया. उन्होंने शोर मचाते हुए घर के सभी सदस्यों को बाहर निकलने को कहा. जैसे ही घर के सभी सदस्य बाहर निकले वैसे ही कुछ देर बाद मकान का आधा हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

ध्वस्त मिट्टी का मकान

मकान में रखा सामान हुआ क्षतिग्रस्त
वहीं गृह स्वामी ने बताया कि पुराने घर मे बर्तन, खाट ,कपडा और खान पान की सामग्री रखा करता था. चोरी के डर से वह अपने परिवार के साथ पुराना मकान में ही रह रहा था. उन्होने कह कि मकान ध्वस्त हो जाने से घर मे रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details