जमुई:जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विजया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
कई सालों से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विजया गांव निवासी मो. सिराज अंसारी और मोहम्मद रुस्तम अंसारी के बीच कई सालों से 24 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर जबरन रुस्तम अंसारी, सिराज अंसारी के जमीन पर दीवार बनाने लगे. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी.