जमुई: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो अलग-अलग जगहों से मारपीट का मामला सामने आया है. पहले मामले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों और से 7 लोग घायल हो गए. दूसरे मामले में ढाई बीघा जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक गर्भवती महिला सहित 5 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.
जमुई: जमीन को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट, दर्जनों घायल - जमुई में जमीन विवाद
जमुई में दो अलग-अलग जगहों पर जमीन को लेकर विवाद हुआ. पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव का है. वहीं दूसरा खैरा थाना क्षेत्र का है.
पहला मामला
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव निवासी रंजीत गोस्वामी तथा रवि शंकर गोस्वामी के बीच 3 डिसमिल जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला रहा था. उसी को लेकर शनिवार की देर शाम दोनों के बीच मतभेद हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दूसरा मामला
दूसरे मामले में खैरा थाना क्षेत्र के भोड़ गांव निवासी जिम्मेदार मांझी रविवार को अपने घर में था. तभी बगल के ही मिश्री मांझी पहुंचा और उक्त जमीन को अपना बताते हुए उसमें जबरन घर बनाने की बात करने लगा. वहीं जब इसका विरोध जिम्मेदार ने किया तो मिश्री मांझी गोसाई मांझी सहित अन्य लोग जिम्मेदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसे बचाने पहुंची उसकी गर्भवती पत्नी रीना देवी, सियाशरण मांझी, जालिम मांझी, दिल मांझी को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.