जमुई:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के चौथे चरण का मतदान जारी है. मतदान के दौरान जमुई के सोनो प्रखंड (Polling in Sono Block) के बाबूडीह पंचायत अंतर्गत केवाली बूथ संख्या 69 पर मारपीट (Fight in Babudih Panchayat) का मामला सामने आया है. जहां दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. बूथ पर हंगामें की सूचना मिलने पर पहुंचे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने लाठी चार्ज किया, तब जाकर मामला शान्त हुआ.
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला वोटरों ने कहा- 'एक दिन भीग भी गए तो कोई बात नहीं'
बता दें कि चौथे चरण में सोनो प्रखंड के 19 पंचायतों में मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान दोपहर में बाबूडीह पंचायत अंतर्गत केवाली के बूथ संख्या 69 पर पंचायत उम्मीदवार मुन्ना सिंह और चुन्नू सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. इस दौरान बूथ के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग चोटिल भी हो गये.
इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी कन्ट्रोल रूम को दी. जिसके बाद मौके पर सुरक्षा बल की टीम को भेजा गया. बूथ पर पहुंचकर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने मारपीट कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और मामले को शांत कराया. इस दौरान कई लोगों के चोटिल होने की भी सूचना मिल रही है. हालांकि फोर्स के आने पर बूथ के आसपास मौजूद कुछ असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गये. फिलहाल अब शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
बता दें कि चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. इस चरण में 24,586 पदों के लिए कुल 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 35525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं. पंचायत चुनाव में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी हर चरण में ज्यादा देखने को मिल रही है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पद के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1131 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनावः पटना में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बोले युवा- काम करने वाले प्रत्याशी को देंगे वोट