जमुई :बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के खत्म होते ही मुखिया समर्थकों के आपस में भिड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को रतनपुर चौक पर रतनपुर पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी के दर्जनों समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. इस भिड़ंत में दोनों पक्षों से चार व्यक्ति घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- जमुई में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल
जानकारी के अनुसार शनिवार को रतनपुर चौक पर मुखिया समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत हार का अनुमान लगाकर अपना-अपना ताल ठोक रहे थे. इसी क्रम में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक में वाद विवाद हो गया. लाठी-डंडों से लैस होकर दोनों गुट के समर्थ एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस झड़प में चार समर्थक घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.