जमुई: सिविल सर्जन के द्वारा कोविशील्ड के बारे में दी गई जानकारी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. विभिन्न लोगों के द्वारा यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि कोविशील्डका प्रथम डोज लेने के बाद कितने दिनों के बाद दूसरा डोज लेना है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी
6 से 8 सप्ताह का अंतराल
सिविल सर्जन ने कहा कि इस बारे में यह आमजन के संज्ञान में लाना है कि पूर्व में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज 6 से 8 सप्ताह के अंतराल पर दिया गया है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन ने यह बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज के बाद दूसरा डोज 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर दिया जाना है. सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति ने यह जानकारी दी है.