बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों में बांटे गए घरेलू सामान

चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवक है. ग्रामीणों को अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो उसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से करें. पुलिस प्रशासन लोगों से मित्रवत व्यवहार रखना चाहती है.

सिविक एक्शन प्रोग्राम
सिविक एक्शन प्रोग्राम

By

Published : Feb 6, 2020, 6:09 PM IST

जमुई: जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 215ए ने गुरुवार को खेरशाला विद्यालय परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ ने बूढ़े, महिलाओं और बच्चों के बीच कॉपी, बैट, बैग, स्वेटर, कंबल आदी का वितरण किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीना कर रहे थे.

'जनता से मधुर संबंध विकसित करना है उद्देश्य'
मौके पर सीआरपीएफ के कमान्डेंट मुकेश कुमार और डिप्टी कमान्डेंट विजेंद्र मीणा ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से मधुर संबंध स्थापित करना है. सीआरपीएफ ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहती है.

महिलाओं को कंबल वितरित करते हुए CRPF

'सेवा के लिए तत्पर है सीआरपीएफ'
कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जनता की सेवक है. सेना और अन्य अर्धसैनिक बल लोगों की सेवा के लिए लगातार कार्यरत है. सीआरपीएफ का दरवाजा आम नागरिकों के लिए हमेशा के लिए खुला है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता के लिए तैयार है पुलिस बल'
कार्यक्रम के दौरान चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवक है. ग्रामीणों को अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो उसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से करें. पुलिस प्रशासन लोगों से मित्रवत व्यवहार रखना चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उग्रवादी या आपराधिक गतिविधियां की सूचना पुलिस बल को दें. पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details