बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नगर परिषद के अधिकारी पर जानलेवा हमला के विरोध में कर्मचारियों ने की हड़ताल - City Council employees strike in jamui

गुरुवार की देर शाम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया. इस घटना में वो बाल-बाल बच गए.

जमुई
जमुई

By

Published : Feb 14, 2020, 6:58 PM IST

जमुई:जिले मेंनगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय की गेट पर ताला लगाकर हड़ताल कर दिया. इन लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमला के विरोध में ये हड़ताल किया है. साथ ही हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

बता दें कि गुरुवार की देर शाम वीआईपी कॉलोनी में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर 3 नकाबपोश अपराधी आ धमके और उन लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद अपराधियों ने 3 गोलियां दाग दी. गनीमत रही की गोली कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं लगी. वहीं, अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर कार्यपालक पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी है.

पेश है रिपोर्ट

प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि वो अपने आवास पर पूर्व पार्षद और कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे. तभी 3 नकाबपोश हथियारबंद अपराधी उसके घर में घुस गए. उनलोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. कार्यपालक पदाधिकारी आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ पार्षदों को उन्होंने कॉल नहीं किया था. इससे वो लोग नाराज थे. इसी कारण से घटना को अंजाम दिया गया होगा.

जांच में जुटी पुलिस
इसी गोलीबारी की घटना से नाराज नगर परिषद के कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर हड़ताल शुरू कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details