बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कंटेनमेंट जोन के साथ अन्य इलाकों को भी किया जा रहा सेनेटाइज, नगर परिषद की 3 टीम काम में जुटी - Containment zone sanitizing

जमुई में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नगर परिषद की तीन टीम क्षेत्र में सेनेटाइज करने का काम कर रही है. इस दौरान कंटेनमेंट जोन को भी सेनेटाइज किया जा रहा है.

Jdvvuv
Uducc

By

Published : Jul 28, 2020, 7:56 PM IST

जमुई: झाझा प्रखंड में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के कारण प्रतिदिन कई लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को इस बीमारी से बचाने को लेकर नगर परिषद की ओर से इलाके को सेनेटाइज कराया जा रहा है.

तीन टीम कर रही सेनेटाइज
बता दें कि नगर परिषद की तीन टीम इस छिड़काव कार्य में लगी हुई है. एक टीम कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज कर रही है तो दूसरी टीम अन्य इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम कर रही है. नगर परिषद के इस पहल से लोग काफी खुश हैं.

घर से लेकर दुकान तक सेनेटाइज
इधर, नगर परिषद के सीओ रामाशीष शरण तिवारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में हर घर, दुकान, गली, चौराहों पर सेनेटाइज का कार्य करवाया जा रहा है. वहीं, लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अन्य इलाकों को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन घरों में कोरोना मरीज पाया गया है, उस घर को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details