बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सूबे में बढ़ते अपराध से चिराग चिंतित, लेकिन सीएम पर है भरोसा कर लेंगे नियंत्रण - Jamui

जमुई में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जमुई सांसद चिराग पासवान ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.

जमुई

By

Published : Sep 1, 2019, 6:22 PM IST

जमुई: जिले में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में सांसद चिराग पासवान पहुंचे थे. उन्होंने अरूण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ वहां उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात भी की.

चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अरूण जेटली के शोक में कुछ बोलना पड़ेगा. वो बहुत ही विनम्र स्वाभाव के थे. कभी उनसे मिलने के लिए समय नहीं लेना पड़ता था. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत कुछ सिखाया है. इस क्षति की भरपाई कभी पूरा नहीं हो पाएगा.

सांसद चिराग पासवान का बयान

'सूखा घोषित करने की है मांग'
इसके साथ ही सुखाड़ को लेकर मीडिया के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि क्षेत्र में सुखाड़ की जिम्मेदारी मेरी है. सुखाड़ की समस्या पर सीएम से बात की है. लिखित रूप से भी सीएम नीतीश कुमार को इसकी जानकारी दे रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार से ऐसे क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करने का आग्रह भी कर चुका हूं.

'अपराध पर नियंत्रण जरूरी'
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अपराध को लेकर सीएम को पत्र भेज रहा हूं. मैने उनसे आग्रह भी किया है कि अपराध पर नियंत्रण करना जरूरी है. मुझे उन पर पूरा विश्वास है कि जल्द ही अपराध पर नियंत्रण कर लिया जाएगा. इसको लेकर वो सभी ठोस कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details