जमुई: अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जमुई पहुंचे सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में हर साल बाढ़ (Flood in Bihar) आती है. मुख्यमंत्री को भी जानकारी है लेकिन बिहार सरकार ने अपनी आंखों और कानों को मूंद लिया है. सिर्फ बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण करते हैं और कहते हैं कि सब कुछ ठीक है.
ये भी पढ़ें: चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'
बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिल पा रही है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी जगह पर निरीक्षण कर रहे हैं जहां उनके सरकारी कर्मचारी तथा कार्यकर्ता बैलून लगाकर कैंटीन खोले हुए हैं. मुख्यमंत्री जी ऐसी जगहों पर भी जाइए जहां बाढ़ पीड़ित छाती तक पानी में डूब कर रहने को मजबूर हैं. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बीते 15 सालों के नीतीश सरकार में बिहार की हालत बदतर हो चुकी है. बाढ़ बरसात के समय में लोग अपने घरों में नहीं रह सकते. अपने खाने की व्यवस्था भी नहीं कर सकते.
राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार है. उसके बावजूद बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं मिल पा रही है. जिससे पूरे बिहार में हालात भयावह हो चुकी है. लोगों के बीच खाने को अनाज एवं पहनने के कपड़े तक नहीं हैं. लेकिन इस सरकार को इन सभी चीजों से कोई लेना-देना ही नहीं है.