बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान लिखेंगे CM को पत्र, चकाई को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए पुनर्विचार की अपील - drought

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि वे सीएम नीतीश को पत्र लिखकर अपील करेंगे कि चकाई को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने पर सोचें. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.

चिराग पासवान,जमुई सांसद

By

Published : Sep 15, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 11:55 PM IST

जमुई: सांसद चिराग पासवान ने चकाई को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने के सवाल पर कहा की इसके लिए उन्हें खेद है. वे मुख्यमंत्री को इसके लिए पत्र लिखकर आग्रह करेगें, ताकि सीएम फैसले पर पुनर्विचार करें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र
सांसद ने कहा कि कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार चकाई में किसानों की स्थिति काफी दयनीय है. धान की फसल के हालात भी काफी खराब है. स्थानीय किसान चार सालों से लगातार सुखाड़ झेल रहे हैं. ऐसे में यहां के हालात से रूबरू करवाते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपील करूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.

चिराग पासवान,जमुई सांसद

'भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई'
कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के सवाल पर जवाब देते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भ्रष्टाचार के मामले पर बेहद ही सख्त और संजीदा है. यदि कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है तो उसके सबूत दें. इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा. दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 15, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details