जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Chirag Paswan Targeted CM)साध. उन्होने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वास खो दिया है. इसके साथ हनुमान चालीसा पाठ विवाद को लेकर कहा कि मैं ध्यान भटकाने वाले मुद्दों को क्यों ध्यान ना दूं. मैं तो गाड़ी में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा का पाठ कर लेते हूं.
ये भी पढ़ें-ऐसे मिले थे नीतीश और तेजस्वी, चिराग का दावा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'
'मैं ध्यान भटकाने वाले मुद्दे को क्यों तूल दूं, ये सब ध्यान भटकाने वाले मुद्दे हैं. सब समझते है, क्योंकि आप रोजगार दे नहीं पा रहे तो आप हिंदू-मुसलमान करते हैं. आप भ्रस्टाचार मिटा नहीं पाते तो ऐसी चीजों को तूल देते हैं, जिनको लाउडस्पीकर पर अजान करना है वो खुशी-खुशी कर रहे हैं. जिनको हनुमान चालीसा पढ़ना है वो पढ़ रहे हैं. मैं खुद भी हनुमान चालीसा पढ़ता हूं उसके लिए मुझे लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है. मैं गाड़ी में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा पढ़ लेता हूं.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान