जमुईःलोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सह जमुई सांसद चिराग पासवान शनिवार को जमुई दौड़े पर थे. मुंगेर के तारापुर में एक कार्यक्रम से हिस्सा लेने के बाद वे जमुई पहुंचे थे. चिराग पासवान ने इस दौरान विधान परिषद चुनाव 2022 में उम्मीदवारों के फैसले पर कहा (Chirag Paswan Statement On MLC Election) कि चुनाव से संबंधित फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. बोर्ड की बैठक जल्द होगी.
ये भी पढ़ें- चाचा पारस से अब सीधी लड़ाई लड़ने जा रहे चिराग! क्या छीन लेंगे पिता की सौंपी हुई 'विरासत'?
सिकंदरा निवासी गुड्डू यादव को लोजपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव लड़ने के सवाल को भी चिराग पासवान ने टाल दिया. चिराग पासवान ने आगे कहा कि जमुई से कौन उम्मीदवार होगा? लोजपा चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर भी संसदीय बोर्ड में ही फैसला होगा. उम्मीदवार कौन होंगे अथवा नहीं होंगे इस बात की जानकारी बोर्ड की बैठक में दिया जायेगा.